Elon Musk Net Worth 2025: दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस टाइटन, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, एक बार फिर इतिहास रचते नजर आ रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति अब 500 अरब डॉलर के बेहद करीब है, और अगर यह आंकड़ा पार हो गया तो मस्क होंगे दुनिया के पहले व्यक्ति जिनकी दौलत आधे ट्रिलियन डॉलर के पार होगी.

लेकिन इस उपलब्धि की कहानी केवल मस्क की ही नहीं है. इसमें टेक शेयरों की तेजी, निवेशकों का भरोसा और मार्केट की चाल, हर चीज ने अहम भूमिका निभाई है.

Also Read This: IPO का धमाका: 4 बड़ी कंपनियां लाएंगी निवेश का सुनहरा मौका, शेयर बाजार में मचेगी हलचल

Elon Musk Net Worth 2025
Elon Musk Net Worth 2025

टेस्ला के शेयरों ने मचाई तहलका (Elon Musk Net Worth 2025)

मस्क की संपत्ति में हाल ही में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर उनके शेयरों ने उछाल लगाया है. टेस्ला के शेयरों ने अकूत तेजी दिखाई है, जिससे मस्क की कुल संपत्ति रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गई.

विशेष रूप से इस साल की शुरुआत से टेस्ला के शेयरों में लगभग 14% की बढ़त दर्ज की गई है. केवल 1 अक्टूबर 2025 को ही टेस्ला के शेयरों में करीब 4% की तेजी दर्ज हुई, जिससे मस्क की नेटवर्थ में एक दिन में 7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.

Also Read This: Goldman Sachs के 4 धमाकेदार शेयर: 1 साल में दिलाया 155% तक रिटर्न, निवेशकों की झोली हुई मालामाल

दूसरे नंबर की कुर्सी पर कौन ? (Elon Musk Net Worth 2025)

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में मस्क लंबे समय से पहले नंबर पर हैं. लेकिन दूसरे नंबर की कुर्सी पर कौन है, यह भी चर्चा का विषय बन गया है.

फोर्ब्स के अनुसार, मस्क के पीछे 351.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन हैं. हालांकि एलिसन भी बेहद सफल हैं, लेकिन मस्क से उनके अंतर को भरने में अभी लंबा वक्त लग सकता है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की माने तो मस्क की संपत्ति वर्तमान में 470 अरब डॉलर है, और उनके पीछे एलिसन की संपत्ति 349 अरब डॉलर दर्ज की गई है.

Also Read This: Bank Holiday Alert: 3 अक्टूबर को बैंक रहेंगे बंद, RBI ने दी जानकारी, जानें कौन-कौन से काम टालें ?

क्या कहता है भविष्य ? (Elon Musk Net Worth 2025)

एलन मस्क की दौलत के इस ऐतिहासिक आंकड़े के पीछे केवल टेस्ला ही नहीं, बल्कि उनके टेक इनोवेशन, स्पेसएक्स और अन्य प्रोजेक्ट्स का भी बड़ा योगदान है. इस रफ्तार को देखकर कहा जा सकता है कि दुनिया जल्द ही मस्क की 500 अरब डॉलर की दौलत की बात करेगी.

लेकिन सस्पेंस यही है, दूसरे नंबर के खिलाड़ी लैरी एलिसन क्या इस अंतर को कभी पाटा पाएंगे, या मस्क का रिकॉर्ड और भी लंबा खड़ा रहेगा ?

Also Read This: कार लेने का सपना होगा पूरा! जानिए 5 लाख के कार लोन पर किस बैंक से मिलेगी सबसे सस्ती EMI, जानिए पूरी डिटेल