India vs West Indies 1st Test: अहमदाबाद के मैदान पर इस मैच विनर ने सिर्फ 3 टेस्ट खेलकर 22 विकेट लिए थे, इसके बाद भी शुभमन गिल ने उसे बाहर कर दिया. कुलदीप यादव को उसके ऊपर तरहीज दी गई है.

India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट चल रहा रहा है. इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने उस मैच विनर को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया, जिसकी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तूती बोलती है. यहां की पिच पर इस गेंदबाज की सटीक स्पिन के सामने बल्लेबाज रनों के लिए तरसते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 2 मैचों में 22 विकेट लेने के बाद भी गिल ने इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं किया. आए जानते हैं कौन ये खिलाड़ी और क्यों उसकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बनी.

शुभमन गिल ने जिस मैच विनर को बाहर रखा है वो कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल हैं. कप्तान शुभमन गिल ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर करके सभी को चौंका दिया है. अहमदाबाद अक्षर का घरेलू मैदान है. यहां का उन्हें सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है. आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि अक्षर यहां वाकई कमाल हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अक्षर का दबदबा

अक्षर पटेल ने अहमदाबाद में अब तक खेले 3 टेस्ट में 22 विकेट झटके हैं. उनका गेंदबाजी औसत सिर्फ 12.22 का है, जो इस मैदान पर किसी भी बड़े गेंदबाज से बेहतर है. 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने इसी पिच पर 6/38 का यादगार स्पेल डालकर मैच पलट दिया था. इसके बाद भी कप्तान गिल ने अक्षर को प्लेइंग 11 से बाहर रखा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में अक्षर चौथे नंबर पर हैं, जबकि उनसे ऊपर अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और आर. अश्विन जैसे दिग्गज हैं. खास बात यह है कि अक्षर ने उनसे कहीं कम मैच खेलकर यह मुकाम हासिल किया है.

अनिल कुंबले- 7 मैच, 36 विकेट
हरभजन सिंह- 7 मैच, 29 विकेट
आर. अश्विन- 4 मैच, 26 विकेट
अक्षर पटेल- 3 मैच, 22 विकेट
कपिल देव- 3 मैच, 14 विकेट

अक्षर पटेल को क्यों नहीं मिला मौका?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्यों अक्षर को कप्तान गिल ने मौका नहीं दिया? इसका कोई सटीक जवाब तो नहीं दिखता, लेकिन ये माना जा रहा है कि टीम संतुलन बनाने के चक्कर में उन्हें बाहर किया गया है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया. रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को जगह मिली, लेकिन अक्षर पटेल को नजरअंदाज कर दिया गया.

फैंस हो रहे हैरान

माना जा रहा है कि कुलदीप को तरहीज देने के चलते अक्षर को बाहर किया गया. अक्षर पटेल को बाहर करने का फैसला चयन नीति और रणनीति के लिहाज से भले ही कप्तान शुभमन गिल का सोचा-समझा कदम हो, लेकिन फैंस इस फैसले से हैरान हैं, क्योंकि अक्षर पटेल का अहमदाबाद की पिच पर शानदार रिकॉर्ड रहा है.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज- टेगेनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स.