बेगूसराय. कांग्रेस नेता उदित राज ने आज 2 अक्टूबर को एक विवादित बयान दिया. उन्होंने आरएसएस को एक आतंकवादी संगठन बताया है. उन्होंने कहा कि RSS की विचारधारा ने ही महात्मा गांधी की हत्या की. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा आरएसएस को आतंकी संगठन कहने पर कहा, “देखिए, जिस पार्टी के नेता राहुल गांधी हों और जो अर्बन नक्सल की तरह व्यवहार करें, तो स्वाभाविक है कि कांग्रेस के लोग भी उसी तरह की बात करेंगे. राहुल गांधी जैसे लोग केवल गाली देना जानते हैं. संघ का स्वयंसेवक बनने के लिए सात जन्म चाहिए.

गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय के सांसद होने के नाते, आज बेगूसराय का स्थापना दिवस है. इस अवसर पर मैं बेगूसराय वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. आज विकास के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है, इसके लिए भी मैं शुभकामनाएं देता हूं.

उन्होंने कहा, साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शताब्दी वर्ष भी आज पूर्ण हो रहा है. यह विश्व में एक ऐसी संस्था है जो रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्य करती है. 100 वर्ष पूरे होने पर, देश में जब भी आपदा या विपदा आई, संघ के स्वयंसेवकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देखिए, चिदंबरम साहब ने जो बयान दिया है, वह बहुत देर से दिया… उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार कमजोर थी, उसमें इच्छाशक्ति का अभाव था. और वह इच्छाशक्ति इसलिए नहीं थी, क्योंकि कांग्रेस पाकिस्तान को वोट बैंक का टूल मानती है.