मिथलेश गुप्ता, जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बुधवार देर रात बोलेरो और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गम्हरिया के पास हुआ.
मृतकों की पहचान कमलेश्वर राम (40) पिता बूटीया राम और बूधनाथ साय (40) पिता स्व. आनंद साय के रूप में हुई है. दोनों युवक ग्राम सेंदवार टोली, थाना दुलदुला के रहने वाले थे. हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं.


जानकारी के मुताबिक दोनों युवक गरबा कार्यक्रम देखने जशपुर आए थे. रात करीब 12 बजे दोनों वापस अपने घर लाैट रहे थे, तभी कुनकुरी की ओर से आ रही बोलेरो से आमने-सामने भिड़ंत हाे गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और घटना स्थल पर ही दोनों युवकाे की मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें