IND vs WI, 1st Test Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 2 अक्टूबर से पहले टेस्ट की शुरुआत हुई है। वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे सत्र का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज की पूरी पारी को 162 रन के स्कोर पर समेट दिया।

बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 चटकाए। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को 2 और वाशिंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली। वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। शाई होप 26 और कप्तान रोस्टन चेज 24 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसी रही वेस्टइंडीज की पहली पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम ने पहले ही घंटे में 42 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने तेज़नारायण चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (12) और आलिक अथानाज़े (13) को पवेलियन भेजा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को आउट किया।

इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज़ और शाई होप ने पाँचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। होप को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया, और इसी विकेट के साथ लंच घोषित कर दिया गया। होप ने 26 रन बनाए।

दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज़ (24) भी सिराज की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने खारी पियर (11) को एलबीडब्ल्यू किया।

जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार यॉर्कर्स से जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेयनी (1) को बोल्ड किया। अंत में कुलदीप यादव ने जोमेल वॉरिकन (8) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया और वेस्टइंडीज की पारी 44.1 ओवरों में 162 रन पर सिमट गई।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज अब तक कुल 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। 100 मैचों में से भारत ने 23 और वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट जीते हैं, जबकि 47 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। हालांकि, पिछले 31 वर्षों से वेस्टइंडीज भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। इस टीम ने भारत में आखिरी बार 1994 में टेस्ट जीत दर्ज की थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी की पिच उपलब्ध हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा, जहां लगभग 4 मिमी घास रहने की संभावना है। ऐसी पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती मदद मिल सकती है, क्योंकि गेंद सीम और स्विंग दोनों करेगी। इस स्टेडियम में पहली और दूसरी पारी में औसतन स्कोर 350 के आसपास रहता है, जबकि तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना कठिन हो जाता है।

भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11

भारत

यशस्वी जायसवाल, के.एल. राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज

तेगनारायन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, आलिक अथानाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियर, जेयडन सील्स और जोहान लेयनी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H