कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत आने के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष का एक दिन पहले ऑपरेशन कर पेसमेकर लगाया गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। खड़गे (83) को मंगलवार को बेंगलुरु के एम.एस. रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उनकी सर्जरी हुई। खड़गे के पुत्र प्रियंक खड़गे ने कहा कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं।

इसको लेकर उनके बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने बुधवार को X पर इसकी जानकारी दी थी. उनके खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद पीएम मोदी ने खरगे से बातचीत कर उनका हाल जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के स्वास्थ्य को लेकर उनसे फोन पर बातचीत की है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, खरगे जी से बात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करता हूं.

खरगे की हुई है पेसमेकर सर्जरी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंगलवार को अचानक तबियत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने इसको लेकर बताया कि उनके पिता मल्लिकार्जुन खरगे की पेसमेकर सर्जरी हुई है. इसके साथ ही उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और लगातार सुधार हो रहा है.

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

प्रियांक खरगे ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें सांस लेने में समस्या के बाद पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी. डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी हार्टबीट को स्थिर रखने के लिए पेसमेकर लगाना जरूरी है. मंत्री ने बताया कि इसके अलावा उन्हें कोई समस्या नहीं है. सर्जरी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सब कुछ ठीक और स्थिर है.

साल 2022 में बने खरगे कांग्रेस अध्यक्ष

मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं. उन्होंने साल 2022 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी. खरगे के राजनीतिक सफर की बात की जाए तो वह काफी लंबा रहा है. वे सांसद, केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के नेता के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m