Rajasthan News: जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के सामने सिंधी कॉलोनी में स्थित दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने बुधवार रात छापा मारा। यहां से तीन विदेशी महिलाओं सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां चल रही है।

छापेमारी के दौरान तीन विदेशी महिलाएं बिना सी-फॉर्म भरे स्पा सेंटर में रुकी हुई पाई गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल ने मीडिया को बताया कि छापेमारी का नेतृत्व आइपीएस और सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) प्रतीक सिंह ने किया।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने एशियन साघा और स्काई स्टेप स्पा सेंटरों पर देर शाम कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद महिलाओं और युवकों में हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। कुछ महिलाओं और युवकों ने विरोध और हंगामा भी किया।
गिरफ्तार लोगों में ये शामिल
पुलिस ने केन्या की एक, थाईलैंड की दो और पांच अन्य महिलाओं के साथ-साथ हितेश भाटी, रोहतक निवासी शक्तिदास, डीगराना निवासी लोकेन्द्र टोगस, चिमनजी बायतु निवासी सुरताराम, चोखा निवासी नेमीचंद, करण और हिमांशु को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
HIV जांच को लेकर हड़कंप
थाने में पूछताछ के दौरान एक महिला ने खुद के HIV संक्रमित होने की बात कही, जिससे वहां हड़कंप मच गया। थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि इस दावे की पुष्टि के लिए संभवत: गुरुवार को खून की जांच कराई जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : वाहन चेकिंग के दौरान अवैध उगाही, एसपी ने आरक्षक को किया लाइन अटैच
- Rajasthan News: हाईकोर्ट में 26 नवंबर को होगी सुनवाई: वित्त सचिव, आबकारी आयुक्त तलब
- ओडिशा में रोजगार की बड़ी सौगात! मेगा जॉब मेले में CM माझी बांटेगे 13 विभागों के 7,000 सरकारी नियुक्ति पत्र
- विराट रामायण मंदिर पहुंचेगा 3 करोड़ का विशाल शिवलिंग, 25 दिन की आध्यात्मिक यात्रा पर निकला भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग
- दिल्ली सरकार का प्रदूषण पर बड़ा फैसला, स्कूल-कॉलेजों में स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज पर लगाई रोक
