Rajasthan News: नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा था, लेकिन इस दौरान सीकर के श्रीमाधोपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जोरावरनगर गांव में मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए है। घायलों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक श्रीमाधोपुर के जोरावरनगर गांव में भैरूजी मंदिर के पास हुई, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। विसर्जन यात्रा के दौरान एक ध्वज पेड़ से टकरा गया, जिस पर मधुमक्खियों का छत्ता था। इससे मधुमक्खियां आक्रामक हो गईं और यात्रा में शामिल लोगों पर टूट पड़ीं।
अचानक हुए इस हमले से यात्रा में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंचाया। अधिकांश घायलों का इलाज श्रीमाधोपुर के राजकीय अस्पताल और आसपास के निजी चिकित्सा केंद्रों में चल रहा है।
दो दिन पहले भी हुआ था हमला
यह पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले सीकर के नीमकाथाना इलाके में भी मधुमक्खियों ने हमला किया था। सोमवार को गुहाला के एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। यह घटना डेहरा जोहड़ी की ढाणी नोवडी में एक वृद्ध के अंतिम संस्कार के दौरान हुई। मधुमक्खियों के हमले से वहां भी अफरातफरी मच गई थी। बाद में परिजनों ने विशेष सुरक्षा पीपीई किट पहनकर मृतक का दाह संस्कार किया।
पढ़ें ये खबरें
- लुधियाना में 121 फुट ऊंचे रावण का होगा दहन, मूंछों से निकलेगी आतिशबाजी
- Bihar Police Transfer: बिहार चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चार जिलों में 143 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला
- छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा माओवादी आत्मसमर्पण : 103 नक्सलियों ने डाला हथियार, 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपये का था इनाम घोषित
- PM Modi Ravan Dahan LIVE: राष्ट्रपति मुर्मू ने किया रावण दहन, बारिश के बावजूद लोगों में उत्साह; थोड़ी देर में PM मोदी दशहरा समारोह में होंगे शामिल
- Dussehra 2025, CM Sai Live: राजधानी रायपुर के WRS मैदान में रावण दहन, देखें लाइव VIDEO