IND vs WI, 1st Test Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज़ के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 2 अक्टूबर से पहला टेस्ट शुरू हुआ। वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान रोस्टन चेज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे सत्र तक वेस्टइंडीज़ की पूरी पारी को 162 रन पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 121 रन बनाए।

बता दें कि भारतीय टीम अब पहली पारी के आधार पर सिर्फ 41 रन पीछे है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 53 रन और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। वेस्टइंडीज़ के लिए जे़डन सील्स और रोस्टन चेज़ को एक-एक सफलता मिली।

ऐसी रही वेस्टइंडीज़ की पहली पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही घंटे में 42 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने तेज़नारायण चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (12) और आलिक अथानाज़ (13) को पवेलियन भेजा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को आउट किया।

इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज़ और शाई होप ने पाँचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। होप को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया, और इसी विकेट के साथ लंच घोषित कर दिया गया। होप ने 26 रन बनाए।

दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोस्टन चेज़ (24) भी सिराज की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने खारी पियर (11) को एलबीडब्ल्यू किया।

जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार यॉर्कर्स से जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेनी (1) को बोल्ड किया। अंत में कुलदीप यादव ने जोमेल वारिकन (8) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया और वेस्टइंडीज़ की पारी 44.1 ओवरों में 162 रन पर सिमट गई।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली। वेस्टइंडीज़ की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। शाई होप 26 और कप्तान रोस्टन चेज़ 24 रन बनाकर आउट हुए।

पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट खोकर 121 रन

वेस्टइंडीज़ को 162 रन पर समेटने के बाद यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने भारतीय पारी की अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। इस बीच सील्स ने यशस्वी को आउट कर भारत को पहला झटका दिया, जो 54 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे साई सुदर्शन सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टंप्स के समय केएल राहुल 53 रन और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय टीम पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल करने की योजना बनाएगी, ताकि दोबारा बैटिंग न करनी पड़े।

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टेस्ट हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज़ अब तक कुल 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज़ का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। 100 मैचों में से भारत ने 23 और वेस्टइंडीज़ ने 30 टेस्ट जीते हैं, जबकि 47 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। हालांकि, पिछले 31 वर्षों से वेस्टइंडीज़ भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। इस टीम ने भारत में आखिरी बार 1994 में टेस्ट जीत दर्ज की थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी की पिच उपलब्ध है। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा, जहां लगभग 4 मिमी घास रहने की संभावना है। ऐसी पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती मदद मिल सकती है, क्योंकि गेंद सीम और स्विंग दोनों करेगी। इस स्टेडियम में पहली और दूसरी पारी में औसतन स्कोर 350 के आसपास रहता है, जबकि तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना कठिन हो जाता है।

भारत और वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11

भारत

यशस्वी जयसवाल, के.एल. राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

वेस्टइंडीज़

तेज़नारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, आलिक अथानाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियर, जे़डन सील्स, जोहान लेनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H