मसूरी। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भैंकलीखाला (बादल घाटी) और आस-पास के गाँव आज भी प्राकृतिक आपदा की त्रासदी झेल रहे हैं। आपदा को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन वहाँ के हालात देखकर मन द्रवित हो उठा। घर टूट गए, खेत बह गए, रास्ते उजड़ गए और कई परिवार बेघर होकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया

करण माहरा ने कहा कि दुख की बात यह है कि इतनी बड़ी आपदा के बावजूद सरकार और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। गाँववासी हफ्तों से मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं, पर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अधिकारियों और नेताओं की बेरुख़ी ने इस आपदा को और भी दर्दनाक बना दिया है।

READ MORE: खाद्य पदार्थ में मिलावट को लेकर सीएम धामी सख्त: अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश, कहा- मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें

पुनर्वास कार्यों में तत्काल तेजी लानी होगी

मैं स्वयं गाँव पहुँचा, लोगों से बात की और उनकी पीड़ा सुनी। हर चेहरे पर निराशा और बेबसी साफ झलक रही थी। मौके पर अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर के मैंने साफ कहा कि राहत और पुनर्वास कार्यों में तत्काल तेज़ी लानी होगी। पीड़ित परिवारों की तकलीफों को अब और नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

READ MORE: लव, लैंड और थूक जिहाद… CM धामी का UP में बड़ा बयान, मदरसा बोर्ड को खत्म करने को लेकर कही बड़ी बात

सरकार का यह रवैया असंवेदनशील और अमानवीय है। आपदा से प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा, पुनर्वास और आवश्यक सुविधाएँ मिलनी चाहिए। राहत कार्यों को तेज़ करने की ज़िम्मेदारी अब टाली नहीं जा सकती। जनता के दुख-दर्द से मुँह मोड़ने वाली सरकार को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी।