सत्या राजपूत, जशपुर। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत जिला शतरंज संघ, जशपुर के तत्वावधान में आगामी 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कम्युनिटी हॉल, जशपुर नगर में ‘चेकमेट@जशपुर’ पहल के तहत आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह 11 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे और समापन समारोह 13 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
बता दें कि इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में कुल 2,51,000 रुपये का नगद पुरस्कार और आकर्षक ट्रॉफियां रखी गई हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 31,000 रुपये, द्वितीय स्थान पर 21,000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को 11,000 रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
विशेष श्रेणी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ जशपुर खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ सरगुजा डिवीजन, सर्वश्रेष्ठ महिला, वरिष्ठ खिलाड़ी (55+), दिव्यांग प्रतिभागी सहित विभिन्न वर्गों के विजेताओं के लिए अलग पुरस्कार रखे गए हैं।
बालकों और बालिकाओं के लिए अंडर-09, अंडर-11, अंडर-13 और अंडर-15 वर्गों में भी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रत्येक आयु वर्ग के विजेताओं को नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी।
जानिए कितना कैसे करें पंजीकरण और प्रवेश शुल्क
जशपुर जिले के प्रतिभागियों के लिए प्रवेश शुल्क 100 रुपये, जबकि अन्य जिलों के प्रतिभागियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रतियोगियों को छत्तीसगढ़ राज्य चौस एसोसिएशन (CGSCA) का वार्षिक पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। शुल्क जशपुर निवासियों के लिए 75 रुपये और अन्य जिलों के खिलाड़ियों के लिए 150 रुपये है।
प्रतिभागियों को मिलेगा निःशुल्क डॉरमेट्री आवास और भोजन की सुविधा
प्रतिभागियों की सुविधा के लिए प्रथम 50 पुरुष और 30 महिला प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क डॉरमेट्री आवास उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही स्वच्छ और पौष्टिक भोजन रियायती दरों पर प्रतियोगिता स्थल पर उपलब्ध रहेगा। इच्छुक प्रतिभागियों के लिए सशुल्क होटल सुविधा भी रियायती दरों पर उपलब्ध होगी।
कैसे करें संपर्क ?
प्रतियोगिता संबंधी जानकारी के लिए: 7828697878, 8770453053, 8770491200
एंट्री फॉर्म और पंजीकरण जानकारी के लिए: एफए हर्ष शर्मा – 8982636269, एसएनए अनिल शर्मा – 9907733189
जिला शतरंज संघ, जशपुर ने सभी शतरंज प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें और छत्तीसगढ़ में शतरंज को बढ़ावा दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H