Today’s Top News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन को एक बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा माओवादी आत्मसमर्पण हुआ है। बीजापुर जिले में आज 103 नक्सलियों ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है। इन सभी पर कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपये की इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।


सरगुजा। गांधी नगर थाना क्षेत्र के श्री कृपा पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती की हत्या का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी को 1 फीट के लंबे धारदार चाकू से युवती पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है. युवक चाकू को अपनी बाईक के स्पीडोमीटर के ऊपर छुपाकर ट्राेल पंप में आता है और कुछ ही देर में युवती पर हमलाकर देता है. जैसे ही वह उसे हथियार निकालते देखती है, अपनी जान बचाने की कोशिश में वहां से तुरंत भागती है. लेकिन आरोपी ने दौड़ा-दौड़ाकर उसपर चाकू से कई वार किए, जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बालोद। बिजली विभाग की लापरवाही ने आज 10 साल के मासूम की जान ले ली. टूटे बिजली तार की चपेट में आने से कक्षा चौथी में पढ़ने वाले मासूम की मौत से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. यह घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के कारूटोला गांव की है.
रायपुर। केंद्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण की राशि जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ को 3,462 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। सबसे ज्यादा 10,219 करोड़ रुपये बिहार को दिए गए, जबकि सबसे कम राशि 392 करोड़ रुपये गोवा को मिली है। मध्य प्रदेश को 7,976 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है। इसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।
धरसींवा। कपसदा स्थित एक फैक्ट्री में आदिवासी श्रमिकों का भरपूर शोषण और तीन साल की मासूम आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पीड़िता का डॉक्टरी मुलायजा कराया जा रहा है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
CG Crime : तीन साल की आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस हिरासत में आरोपी
CG Crime News : देवर ने की भाभी की हत्या, घर के अंदर खून से लथपथ मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप
सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, रुक-रुक कर गोलीबारी जारी
CG News : बोलेरो और बाइक में भिड़ंत, गरबा देखकर घर लौट रहे दो युवकों की मौत
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप
Crime News : चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी पर ब्लेड से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
CG Crime : शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
शंकर नगर इलाके के घर में लगी आग, सब कुछ जलकर खाक, देखें VIDEO…
सड़क हादसा: चलती ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार बाईक, चालक की मौके पर हुई मौत, देखें CCTV फुटेज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें