Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सहकारिता क्षेत्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। दशहरे के दिन हमें सहकारिता में भ्रष्टाचार के रावणों का अंत करना है। वे गुरुवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सहकार सदस्यता अभियान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दो भूमि-विहीन पैक्स को भूमि आवंटन और सदस्यता आवेदन पत्र के लिंक का विमोचन किया।

सीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग सहकारिता से जुड़ें तो यह क्षेत्र मजबूत होगा। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वे सदस्यता खोलते ही नहीं थे और जब खोलते भी थे तो केवल अपने लोगों तक सीमित रखते थे। अब 15 दिन का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ताकि हर ग्राम पंचायत में सहकार समिति बने।
गरीब और किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के दुख-दर्द में पूरी तरह से शामिल है और उसे दूर करने का काम कर रही है।
कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए दिन-रात काम करते हैं। पिछले डेढ़ साल में कोऑपरेटिव मूवमेंट को गति मिली है और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह भी राजस्थान की सराहना कर चुके हैं। गबन रोकने के लिए पैक्स में कम्प्यूटर लगाए गए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई।
गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि डेयरी को 50 हजार नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य मिला है, लेकिन हम एक लाख सदस्य जोड़ेंगे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी ताकि उन्हें रोजगार और सशक्तिकरण के अवसर मिल सकें।
पढ़ें ये खबरें
- ‘अब्दुल’ की गलती यह है कि वह भारतीय मुसलमान हैं’, बैतूल में निजी ‘स्कूल भवन’ पर बुलडोजर एक्शन की ओवैसी-इमरान प्रतापगढ़ी ने की निंदा, मदरसा बनाने की उड़ी थी अफवाह
- महाराष्ट्र चुनाव 2026: एआईएमआईएम नेअपने ही रिकॉर्ड तोड़े! संभाजीनगर में 14 सीटों पर आगे
- थाना प्रभारी के खिलाफ CCTV फुटेज के साथ की गई शिकायत, विकलांग दुकानदार के साथ मारपीट का आरोप…
- राजधानी में 9 साल की मासूम से दुष्कर्म : आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर? नगर निगम ने चस्पा किया नोटिस
- BJD में बड़ी कार्रवाई: जाजपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष गणेश्वर बराल निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप; दो विधायकों पर भी गिरी थी गाज

