विक्रम मिश्र, मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्षी दलों के नेताओ के जेल से बाहर आने को लेकर अपनी राय दी है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा नेता आजम खान, इरफान सोलंकी वो अभी जमानत पर आए हैं, रिहा नहीं हुए हैं. प्रदेश संगठन के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही नए अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा करोड़ो सदस्यों वाली जनतन्त्रिक मूल्यों को समझने वाली पार्टी है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में थोड़ा ज़्यादा समय लग रहा है. उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा कोई परिवारवाद लिमिटेड कंपनी नहीं है.
इसे भी पढ़ें : जेल से बाहर आने के बाद भी कम नहीं होगी मुश्किलें! इरफान सोलंकी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेगी ED, रडार पर कानपुर और मुंबई की संपत्ति
बता दें कि हालही में सपा के दो दिग्गज नेता आजम खान और इरफान सोलंकी जेल से बाहर आए हैं. आजम खान बीते 23 सितंबर को ही जेल से बाहर आए हैं. वहीं इरफान सोलंकी मंगलवार को ही जेल से रिहा हुए हैं. वो 33 महीने की लंबी कैद के बाद जेल से बाहर आए. लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी इरफान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. पूर्व विधायक की परेशानी और बढ़ सकती है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) इरफान के खिलाफ अगले हफ्ते आरोप पत्र दाखिल करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें