सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में विजयादशमी पर नेहरू स्टेडियम में नगर निगम का रावण दहन आयोजन मजाक का बन गया। नीचे का हिस्सा तो राख में बदला, लेकिन ऊपरी हिस्सा वैसा का वैसा ही खड़ा रह गया। लोगों ने भी खूब मजे लिए और मोबाइल पर अधजले रावण की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी। यह सब देखकर मंच पर बैठे नेताओं के चेहरे उतर गए।

मंत्री चैतन्य काश्यप ने जताई नाराजगी

आखिर में लाख कोशिशों के बावजूद 3 बार में भी नहीं जला रावण यहां तक की पुतले को तोड़कर उसके अवशेष जलाने पड़े। अव्यवस्था का आलम ये रहा कि जनता की बीच से गुजरी बिजली के तार करंट था जबकि कुछ दिन पहले ही करंट से एक बच्चे की मौत हुई थी। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया। मंत्री चैतन्य काश्यप ने भी नाराजगी जताई है।

पहली बारः आग लगाते ही रावण के पैरों में तेजी से लपटें भड़कीं। कुछ आतिशबाजी व पटाखों की आवाजें भी निकलीं लेकिन कमर तक आते-आते आग ठंडी पड़ गई। लोग हो-हल्ला मचाने लगे। लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन आग धीरे-धीरे बंद हो गई।

अवैध खदान की शिकायत करना पड़ा भारीः चाचा ने बेटे और साथियों के साथ भतीजे पर किया जानलेवा हमला, 

दूसरी बारः कमर के ऊपर

रावण जस का तस खड़ा था। करीब 10-15 मिनट बाद नगर निगम की क्रेन आई। एक व्यक्ति क्रेन के सहारे रावण के सिर के पीछे पहुंचा और उसमें पेट्रोल डाला। आग फिर भड़की लेकिन इस बार दशानन का सिर्फ बीच का मुंह जला।

भ्रष्टाचार के नारे लगाए

तीसरी बारः क्रेन के सहारे फिर एक निगमकर्मी रावण के धड़ तक पहुंचा और उस हिस्से को नीचे गिरा दिया, लेकिन 9 सिरों वाला रावण अब भी अडिग खड़ा था। मंत्री, मेयर, अफसर सभी मैदान छोड़ चुके थे। लोग भी चले गए। अब मैदान में सिर्फ रावण बचा था। जनता ने भी नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के नारे लगाए तो जनता ने भी खूब खरी खोटी सुनाई। अंदर वीवीआइपी रहे और जनता बाहर परेशान दिखे।

खाकी की संवेदनहीनताः मारपीट में घायल युवक तड़पता रहा थाने के बाहर, पुलिस घायल के भाई से धुलवाती रही कार

भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त में

कवि दीपक पारिख ने कहा- पिछली बार कालिका माता मेले में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त में चल रही है। निगम से दस्तावेज भी जप्त किए गए। इस बार भी मेला प्रभारी धर्मेंद्र व्यास हैं। हालांकि मेयर प्रहलाद पटेल ने ठेकेदार का पेमेंट रोकने की बात कही। एक और बड़ी जानकारी सामने आई है कि कवि सम्मेलन के एक दिन पहले देश के जाने माने वीर रस कवि कुंवर जावेद को ठेकदार पवन बैरागी ने सिर्फ इसलिए आने के मना कर दिया गया कि वो मुस्लिम हैं। कारण भी यही बताया कि बजरंग दल विरोध कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H