लखनऊ. पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जेल में हुआ जानलेवा हमला हुआ था. गायत्री प्रसाद के सिर में तीन जगह टांके लगे हैं. इससे साफ है कि गायत्री पर एक नहीं कई वार किया गया. जेल प्रशासन का आधिकारिक बयान है कि हमलावर ने अलमारी के नीचे की स्लाइड से वार किया. मगर जेल प्रशासन ये नहीं बता रहा है के हमलावर कैदी कौन था किस केस में बंद था या कोई बाहरी व्यक्ति ने जेल में जाकर घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- आजम खान, इरफान सोलंकी वो अभी जमानत पर आए हैं, रिहा नहीं हुए हैं… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, नए पार्टी अध्यक्ष को लेकर कह दी ये बात
बता दें कि बंदी अपनी सफाई ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर गायत्री प्रजापति ने उसे गाली दे दी, जिसके बाद मामला बिगड़ गया और बंदी ने उन पर लोहे की पटरी से कई बार हमला कर दिया. इस हमले में पूर्व मंत्री के सिर में चोट लगी है. उनका जेल अस्पताल में इलाज जारी है. पूर्व मंत्री जेल के अस्पताल में ही बीमारी के चलते भर्ती थे. अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है और चिंता की कोई बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें- NCRB के आंकड़ों में UP के अंदर आपराधिक घटनाओं में आई कमी, ऑपरेशन त्रिनेत्र, कन्विक्शन और PRVs की तैनाती से बेहतर हुई स्थिति
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें