AI City Kochi: कोच्चि (केरल) में अब एक ऐसा प्रोजेक्ट बनने जा रहा है जो भविष्य की तस्वीर बदल देगा. यहां बनने जा रही है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी. यह सिर्फ एक टेक पार्क नहीं बल्कि रहने, पढ़ने, काम करने और घूमने-फिरने के लिए एक पूरा आधुनिक शहर होगा.
यह प्रोजेक्ट करीब 25,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और साल 2030 तक पूरा होने का लक्ष्य है. खास बात यह है कि इसके बनने से करीब 2 लाख लोगों को डायरेक्ट और 4 लाख से ज़्यादा लोगों को इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा.
Also Read This: Earkart IPO सरप्राइज! चढ़ा 5%, हिट किया अपर सर्किट, जानिए IPO ने रफ्तार की वजह

क्यों खास होगी AI सिटी?
- यह केरल की पहली AI टाउनशिप होगी.
- यहां की ट्रैफिक सिस्टम, नागरिक सेवाएं, पानी और कचरे का प्रबंधन तक सब कुछ AI की मदद से चलेगा.
- यह शहर कार्बन नेगेटिव और वॉटर पॉजिटिव होगा, यानी पर्यावरण को नुकसान नहीं बल्कि फायदा होगा.
- बारिश के पानी को जमा करने और वेस्ट को AI टेक्नोलॉजी से मैनेज करने की आधुनिक व्यवस्था होगी.
Also Read This: WeWork India का 3,000 करोड़ का दांव, IPO खोलते ही निवेशकों में मची हलचल, जानिए 10 अहम डिटेल
क्या-क्या सुविधाएं होंगी? (AI City Kochi)
- इस शहर में रहने के लिए 5,000 से ज्यादा फ्लैट और घर बनाए जाएंगे.
- बच्चों के लिए स्कूल और कॉलेज,
- स्वास्थ्य के लिए हॉस्पिटल,
- खरीदारी और मनोरंजन के लिए शॉपिंग मॉल,
- और खेल प्रेमियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी होंगे.
इसके अलावा यहां हाई-टेक कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर के लिए 20 मिलियन वर्गफुट का कमर्शियल स्पेस भी तैयार किया जाएगा. पूरा शहर लगभग 300 एकड़ जमीन पर बनेगा, जो एर्नाकुलम जिले के किझक्कमबलम और कुन्नाथुनाड इलाकों में फैला होगा.
Also Read This: नया फीचर उड़ाएगा WhatsApp की नींद: Android TV के लिए Arattai बना पहला मैसेजिंग ऐप, अब टीवी पर भी होगी चैटिंग और कॉलिंग
कैसे हो रहा है प्रोजेक्ट पर काम? (AI City Kochi)
इस प्रोजेक्ट को इन्फोपार्क डेवलप कर रहा है और इसके लिए जमीन GCDA (Greater Cochin Development Authority) उपलब्ध करवा रही है.
यहां लैंड पूलिंग मॉडल अपनाया जा रहा है. इसमें छोटे-छोटे प्लॉटों को मिलाकर बड़ी जमीन तैयार की जाती है. जब प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो मालिकों को उनकी जमीन का विकसित हिस्सा वापस दे दिया जाता है.
दोनों संस्थाओं के बीच MoU साइन हो चुका है और अगले एक साल में सरकार को इसका मास्टर प्लान और पूरी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.
फायदा किसे होगा? (AI City Kochi)
यह प्रोजेक्ट कोच्चि को ग्लोबल आईटी हब के तौर पर मजबूत करेगा. यहां हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी, आधुनिक सुविधाओं वाला घर और बेहतर जीवन मिलेगा. साथ ही, यह शहर तकनीक और पर्यावरण के संतुलन की नयी मिसाल बनेगा.
Also Read This: इस डिफेंस स्टॉक में छिपा बड़ा दांव, विदेशी साझेदारी से खुला नए मुनाफे का रास्ता, सालाना होगी करोड़ों की कमाई!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें