लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रदेश सरकार 3 से 11 अक्टूबर तक राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाएगी. इसके तहत योगी सरकार बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. यह सप्ताह 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित है.
इसे भी पढ़ें- आखिर क्या हुआ था उस रात..! खुशी-खुशी परिवार के साथ मनाया दशहरा, फिर पति-पत्नी ने कमरे में लगा ली फांसी, मामला जानकर दहल उठेगा दिल
बता दें कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक महिला एवं बाल विकास विभाग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक 13,04,784 लोगों तक पहुंच बनाकर नारी शक्ति को नया बल प्रदान किया है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह की शुरुआत 3 अक्टूबर को ‘ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ कार्यक्रम से होगी, जिसमें प्रत्येक जनपद में कम से कम 100 बालिकाओं और महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं… जनता दर्शन में CM योगी ने लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
इस एक माह के कोर्स से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और नए अवसर प्रदान करने का लक्ष्य है. 4 अक्टूबर को ‘पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस’ सत्रों में बालिकाओं को आत्मरक्षा और आपात स्थिति में सुरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे. 6 अक्टूबर को बाल देखरेख संस्थानों में ‘सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप’ आयोजित होगी, जो व्यावहारिक कौशल प्रदान करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें