दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां एक निर्दयी मां अनजान दंपत्ति को अपना बच्चा थमा कर फरार हो गई। मामला उजागर होने के बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: ड्रग कंट्रोल विभाग का जबलपुर में छापा: छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 9 बच्चों की मौत के बाद जब्त किए सैंपल

दरअसल, आज रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से लौटे आदेगांव निवासी दंपति पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला 5 दिन के बच्चे को लेकर उनके पास पहुंची। वॉशरूम का बहाना बनाकर उनकी गोद में अपने बच्चे को थमा गई और फरार हो गई। 

यह भी पढ़ें: इंदौर नारकोटिक्स विंग का बड़ा एक्शन: करोड़ों की ड्रग्स जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार 

काफी देर तक महिला वापिस नहीं आई तो दंपत्ति ने RPF को इसकी सोचना दी। स्टेशन प्रबंधक सुनील जाट ने बताया कि बच्चे की उम्र लगभग 4 से 5 दिन की है। दंपति की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची। स्टेशन पर लगे 36 कैमरे रिपेयरिंग के लिए बाहर भेजे गए हैं। जिसके चलते घटना की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हो सकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H