दिल्ली. बिहार के बिहार के वैशाली जिले में एक हैरान करने वाली घटना में पुलिस ने भगवान हनुमान को हिरासत में ले लिया.
वैशाली के पानापुर गौराही गांव में एक विवादित जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की. जिससे गांव में तनाव फैल गया. लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए मूर्ति को वहां से हटाने की मांग की. घटना के बाद से इलाके में हिंसा की आशंका जताई जाने लगी.
इस बारे में मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमान जी की मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया और उसे थाने में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि विवाद समाप्त करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भगवान हनुमान की मूर्ति को गांव से हटाकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.