शैलेन्द्र श्रीवास, अकलतरा। केएसके महानदी पॉवर संयंत्र में मजदूर यूनियनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. रविवार को लगातार दूसरे दिन हड़ताल पर बैठे मजदूर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मजदूर यूनियन की मांग है कि मजदूर नेताओं का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए व संयत्र प्रशासन द्वारा पूर्व में किये गए वादेनुसार मजदूरों का मासिक वेतन 17000 रुपये व एक पदोन्नति लागू की जाए.जिसे कंपनी द्वारा पूरा नही किया जा रहा है.

त्रिपक्षीय समझौते का पालन नहीं कर रही कम्पनी

मजदूर संघ नेता बलराम गोस्वामी ने बताया कि  मजदूर नेताओं को एक सुनियोजित तरीके से निकाला गया है और मजदूरों का मोबाइल छीना जा रहा है, जिससे कंपनी की बात हमारे तक न पहुंचे. पूर्व में किये गए वादे भी नहीं पूरे किए जा रहे है, जिसमें कहा गया था कि 17000 रुपए वेतन और एक पदोन्नति सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं.