आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। बीजापुर-दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती गमपुर इलाके में हुई मुठभेड़ में गंगालूर एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य और 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली आयतु पोडियाम मारा गया। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं मुठभेड़ स्थल से 01- बीजीएल लांचर, 01 नग सिंगल शॉट बंदूक सहित विस्फोटक सामग्री और नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किए गए।

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम गुरुवार सुबह से ही गंगालूर क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान सुबह 11.00 बजे से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हुई। मुठभेड़ की सूचना पर सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी की अतिरिक्त टुकड़ियां भी मौके पर भेजी गईं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने पुष्टि की है कि मारे गए नक्सली की पहचान आयतु पोडियाम के रूप में हुई है। उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज थे।
गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से ठीक 36 घंटे पहले सुरक्षा बलों को यह बड़ी सफलता मिली है। वहीं इलाके में अब भी अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें