उमेश यादव, सागर। दो दिन पहले सागर महापौर ने वीडियो जारी कर दूसरे गुट पर अपमानित करने का आरोप लगाया था। साथ ही नगर निगम की ओर से आयोजित रावण दहन कार्यक्रम से दूरी बना ली थी। अब दशहरा के दिन कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर बिना उनका नाम लिए तंज कसा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भाजपा की राजनीति में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत में जुबानी राजनैतिक जंग छिड़ी है। जिसकी बानगी दशहरा पर सुरखी के जैसीनगर ब्लॉक ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक दशहरा उत्सव में देखने को मिली। इस कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो 10 दस साल विधायक रहे, जिनके विधायक रहते हुए एक पुलिया नहीं बनी। हमारे राजा का अपमान किया गया, अरे तुम्हारे राजा है के हमार राजा है। राजा जयसिंह की मूर्ति आपका गोविंद सिंह बनवाएगा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी में चरम पर गुटबाजी! महिला मेयर का छलका दर्द, कमिश्नर पर लगाया षड्यंत्र और अपमान का आरोप, सागर में सियासी भूचाल

हाल ही बदला है जैसीनगर का नाम

दरअसल, पिछले दिनों जैसीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने सुरखी से विधायक और मंत्री गोविंद राजपूत ने जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर रखने की मांग की थी। जिसका विरोध कांग्रेस समेत दांगी समाज के लोगों की ओर से दर्ज कराया गया। आपको बता दें कि है कि जैसीनगर के राजा जयसिंह के नाम से इस क्षेत्र का नाम जैसीनगर हुआ, जो दांगी राजा थे और सुरखी समेत जैसीनगर में दांगी बाहुल्यता है।

ये भी पढ़ें: खंडवा में PCC चीफ ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात: कहा- पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है कांग्रेस, सरकार से की एक करोड़ राहत राशि देने की मांग

सुरखी से दो बार विधायक बन चुके हैं भूपेंद्र सिंह

वहीं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दांगी जाति से ही आते है। जैसीनगर का नाम बदलने के विरोध को भूपेंद्र सिंह की ओर से प्रायोजित समझ कर मंत्री गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी विधानसभा देखे। यहां हस्तक्षेप न करें। गौरतलब है कि भूपेंद्र सिंह इसी सुरखी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने जा चुके है और अब खुरई को अपना गढ़ बना लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H