पंजाब में नशे ने फिर चार जिंदगियां लील ली. फिरोजपुर जिले में नशे के चलते एक ही गांव में रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई। लक्खों गांव के बहराम में एक ही दिन में नशे के कारण अलग-अलग परिवारों के तीन नौजवानों की मौत हो गई। परिवार वालों ने मृतकों की लाश फिरोजपुर फाजिल्का रोड के ऊपर रख कर रोष प्रदर्शन किया गया। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति की नशे के चलते मौत हो गई थी।
दो दिन में इस गांव में नशे के चलते चार नौजवानों की मौत हो चुकी है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतकों की पहचान 23 वर्षीय उमेध सिंह, 22 वर्षीय रमनदीप, 20 वर्षीय रणदीप सिंह और 28 वर्षीय संदीप सिंह के रूप में हुई है। संदीप की मौत दो दिन पहले हुई थी। इन चारों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। सभी के परिजन बेहद गुस्से में हैं और नशे की बिक्री पर पाबंदी लगाना चाहेंगे।

पुलिस का बयान
एसपीडी मनजीत सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा की मौत नशे के कारण हुई है या किसी और कारण से हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजन बेहद नाराज हैं और नशे की बिक्री को जल्द बंद करवाने की मांग कर रहे हैं। गांव के लोगों के अंदर भी खासी नाराजगी है। गांव के लोगों ने फिरोजपुर अबोहर मार्ग पर तीनों मृतकों की लाश रख कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद आश्वासन दे कर हाइवे से धरना खत्म करवाया।
- ये मनमानी नहीं तो और क्या? UP में सुप्रीम कोर्ट और NGT के आदेशों को ठेंगा, निर्देश के बाद भी खुलेआम नदी-तालाबों में किया गया मूर्ति विसर्जन
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: 9 बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को न दें दवा
- नवरात्रि के बाद टूटा सोने का ताज, चांदी की चमक बरकरार; देखें अपने शहर का ताजा रेट
- भंडारपुरी धाम में गुरु दर्शन और संत समागम मेला : सीएम साय ने 162 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, कहा – गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलकर बनाएंगे विकसित छत्तीसगढ़
- Bihar Cabinet Meeting: बिहार में सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़कर 58 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता