अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। क्या नियम और कानून सिर्फ आम आदमी के लिए होता है? क्या हो जब कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी रखने वाला शख्स (पुलिस) ही खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाने लगे? बिहार के सासाराम से कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां कानून के रखवाले बिना किसी डर और खौफ के खुद कानून की मजाक बनाते हुए दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो सासाराम के पुरानी जीटी रोड अमरा तालाब के आसपास का बताया जा रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस प्रकार पिकअप वैन पर डीजे बजाया जा रहा है और डीजे के बॉक्स पर पुलिसकर्मी खतरनाक तरीके से बैठकर भोजपुरी गाने पर झूमता हुआ नजर आ रहे हैं। चुकी डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। लेकिन किस परिस्थिति में यह डीजे बजाया जा रहा है? किस तरह से पुलिसकर्मी डांस कर रहा है, जो अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।

बता दें कि आज शुक्रवार को विजयादशमी के बाद मां दुर्गा देवी की प्रतिमा का विसर्जन हो रहा है। ऐसे में जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे कहीं किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो औऱ कानून व्यवस्था बनी रहे। लेकिन सासाराम में तो खुद कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। खैर मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रहे पुलिसकर्मी का ये डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- बिहार में चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 सीनियर IAS अफसरों का हुआ तबादला, अनिमेष कुमार पराशर बने पटना के नए कमिश्नर