देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक मंत्र ‘सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम’ को आत्मसात करते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में एक भावनात्मक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा पर्व समारोह के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया और उनकी दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए गए।

यह आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया, जिन्होंने अधिकारियों से कहा है कि हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचे और सेवा भावना के साथ शासन कार्य किया जाए। इसी उद्देश्य के साथ देहरादून में यह विशेष समारोह आयोजित हुआ।

वरिष्ठ नागरिकों को मिला सम्मान और सहारा

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। उन्हें न केवल सम्मान-पत्र व पुष्पगुच्छ भेंट किए गए, बल्कि चलने में सहायक उपकरण, श्रवण यंत्र, चश्मे, और बैसाखियां जैसी जरूरी सामग्री भी निशुल्क वितरित की गई।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समाज की संरचना की नींव बताया।

मुख्यमंत्री धामी का संदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर एक संदेश भेजते हुए कहा- “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सेवा ही हमारा संकल्प है। उत्तराखंड सरकार का हर कदम गरीब, वंचित और बुजुर्गों के सम्मान और सुविधा के लिए समर्पित है।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है और सेवा पर्व जैसे आयोजन इस संकल्प को मजबूत करते हैं।