दिलशाद अहमद, सूरजपुर। सूरजपुर के ओड़गी जनपद के भांडी ग्राम पंचयात में अचानक बढ़े उल्टी और दस्त के मामलों ने हड़कंप मचा दिया है। फूड पॉइजनिंग की इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग बीमार हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अस्पताल पहुंचीं और मरीजों का हालचाल जाना, साथ ही प्रभावित परिवार से मुलाकात की। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने गांव में विशेष कैंप लगाकर लोगों का उपचार शुरू कर दिया है।


जानकारी के अनुसार, भाड़ी गांव के पनिका पारा की रहने वाली मृतक महिलाओं के परिवार में कई दिनों से दस्त और उल्टी की शिकायत थी। अचानक हालत बिगड़ने के बाद दोनों महिलाओं की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कदम उठाते हुए 11 मरीजों का इलाज शुरू किया। इनमें से छह मरीजों का भैयाथान अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने गांव में विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाया है। डॉक्टरों की टीम सभी ग्रामीणों का इलाज कर रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गांव में साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के निर्देश भी दिए हैं।
इस बीच आज महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने मरीजों से मिलकर हालचाल जाना और प्रभावित महिला के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और पानी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें