MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 3 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कफ सिरप से 9 बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में संदिग्ध कफ सिरप के सेवन से 9 बच्चों की मौत के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इसमें बच्चों की किडनी फेलियर से मौतें हो रही हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप या अन्य ऐसी दवाओं से दूर रहने की सलाह दी है, जबकि 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए तो इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी दवाओं का इस्तेमाल घातक साबित हो सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन ने उज्जैन हादसे की जांच के दिए आदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़नगर चंबल नदी में हुए हादसे के बाद आज उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। सीएम ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: खंडवा हादसे के बाद CM डॉ. मोहन ने मृतकों के परिवार से की मुलाकात, जान बचाने वाले बहादुरों को 51 हजार देने का ऐलान, 26 जनवरी को होंगे सम्मानित
अब नहीं लगेगा स्मार्ट मीटर!
मध्य प्रदेश में हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान टल गया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता 31 मार्च 2028 तक टाल दी है। स्मार्ट मीटर के विरोध और तकनीकी समस्याओं के कारण यह अवधि बढ़ाई गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय सिंह ने पहले मंदिर में की पूजा, फिर दरगाह पर चढ़ाई चादर
Digvijay Singh Temple And Dargah: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह आज रायसेन पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद दरगाह पर चादर चढ़ाई। यहां पढ़ें पूरी खबर
सज्जन सिंह ने मंत्री को बताया बलात्कारी
मध्य प्रदेश के इंदौर की राजनीति में दशहरे पर ही सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें “राजनीति का रावण” बताया। उन्होंने मंत्री पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया। साथ ही बलात्कारी कहते हुए गलत होने पर मानहानि का दावा ठोकने की चेतावनी दे दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
चित्रकूट बनेगा धार्मिक और मेडिकल टूरिज्म हब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद पर्यटकों और श्रद्धालुओं का सारा फोकस चित्रकूट पर है। इसलिए चित्रकूट में धार्मिक के साथ मेडिकल पर्यटन की भी सभी संभावनाएं विकसित करने के लिए ठोस कार्यवाही की जाए। चित्रकूट में उच्च कोटि का हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाया जाए। इससे चित्रकूट आने वाले पर्यटकों को सामान्य सहित आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रीराम पथ गमन निर्माण के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय और तालमेल से प्रभावी कार्यवाही करें। समयबद्ध योजना के अनुसार आवंटित राशि का समुचित उपयोग करें और प्रबंधन कर सभी निर्माणाधीन कार्य समय-सीमा में पूरे करें। यहां पढ़ें पूरी खबर
धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘सर तन से जुदा’ कभी बर्दाश्त नहीं
मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने POK में मच रहे बवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है,उन्होंने POK वासियो को सन्देश दिया है कि यदि पाकिस्तान नही संभल पा रहा है तो, वह सभी भारत मे घर वापसी कर ले, इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में राम जी के पुतले जलाने,भारत मे नेपाल की तरह जेन-जी आंदोलन की शाजिश और आइलव मोहम्मद को लेकर बड़ा बयान दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सागर में गोविंद राजपूत ने बिना नाम लिए भूपेंद्र सिंह पर बोला हमला
दो दिन पहले सागर महापौर ने वीडियो जारी कर दूसरे गुट पर अपमानित करने का आरोप लगाया था। साथ ही नगर निगम की ओर से आयोजित रावण दहन कार्यक्रम से दूरी बना ली थी। अब दशहरा के दिन कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर बिना उनका नाम लिए तंज कसा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
तमिलनाडु में श्री राम का पुतला जलाने पर इंदौर में बवाल
दशहरा पर हर साल असत्य पर सत्य की जीत के जश्न में रावण का पुतला दहन किया जाता है। लेकिन तमिलनाडु में इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। चेन्नई में एक गुट ने भगवान श्री राम का पुतला जला दिया। इतना ही नहीं, उनकी तस्वीर पर चप्पल भी मारे। इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर में परशुराम सेना ने ‘विधर्मी’ का पुतला जलाया। साथ ही कहा कि सनातन का अपमान करने वाले आदमी को भी जिंदा जलाना पड़ा तो जला देंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
छिंदवाड़ा में दवा सप्लाई करने वाली जबलपुर की कटारिया फार्मा पर छापा
छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कप सिरप पीने से 6 बच्चों की मौत के मामले में ड्रग एवं औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। ड्रग एंव औषधि विभाग ने जबलपुर के कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर के यहां छापा मारा है। ड्रग विभाग की टीम ने जबलपुर के नौदराबाद ब्रिज स्थित कटारिया फार्मा पर छापामार कार्रवाई की। यहां पढ़ें पूरी खबर
तहसीलदार के बर्ताव से कांग्रेस विधायक हुए नाराज
मध्य प्रदेश ग्वालियर के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में वीवीआईपी कल्चर का शिकार बनाया है। उन्होंने VVIP कल्चर खत्म होने की बात कही है। बैठक में पहुंचने के दौरान तहसीलदार पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस विधायक को मुख्य गेट से अंदर जाने से रोक दूसरे गेट से जाने के लिए कहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर
पहली बार सोयाबीन में पीला मोजेक से हुए नुकसान का मिला मुआवजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 13 जिलों के किसानों को बड़ी सौगात दी। भोपाल निवास स्थित समत्व भवन से प्रदेश के बाढ़ और पीला मोजेक प्रभावित किसानों से वर्चुअली संवाद कर सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रभावित किसानों को 653.34 करोड़ से अधिक की राहत राशि ट्रांसफर की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी नेता की दबंगई
ध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी की। भाजपा नेता के दबंगई का वीडियो भी सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रियल एस्टेट व्यवसायी के घर ED का छापा
मध्य प्रदेश के छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बगौता इलाके में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने रियल एस्टेट और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन व्यवसायी अनंत राम शिवहरे के आवास पर छापा मारा। ED की टीम सुबह होते ही मौके पर पहुंची और व्यवस्थित तलाशी अभियान शुरू कर दिया। यह कार्रवाई संभवतः मनी लॉन्ड्रिंग या वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में की जा रही है, हालांकि ED ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बागेश्वर धाम में VIP और VVIP मुलाकात बंद
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम गढ़ा में नवरात्रि साधना के समापन पर बड़ा निर्णय लिया गया है। बागेश्वर महाराज के गुरु सन्यासी बाबा ने साधना के दौरान आदेश दिया कि अब बागेश्वर धाम पर आने वाले VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं से मुलाकात नहीं की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें