Rajasthan News: राजस्थान में खांसी की दवा डेक्स्ट्रोमेथोर्फन सिरप (Dextromethorphan Syrup) से बच्चों की मौत के दावों ने सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। सरकार ने कार्रवाई करते हुए ड्रग कंट्रोलर–सेकंड राजाराम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

राजाराम शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने दवा कंपोनेंट और नियमों में बदलाव की प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं कीं।इन्हीं आरोपों को देखते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। निलंबन की अवधि में उन्हें चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कार्यालय में नियमित हाजिरी देनी होगी। जांच पूरी होने तक वह अपने पद पर कार्य नहीं कर सकेंगे।
बच्चों की मौत का मामला
भरतपुर और सीकर जिलों में सरकारी अस्पतालों से मिलने वाले डेक्स्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप के इस्तेमाल के बाद कम से कम तीन बच्चों की मौत के दावे किए गए। इन घटनाओं के बाद पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल बन गया और सरकार ने दवा की गुणवत्ता की जांच करवाई। लैब रिपोर्ट में दवा को ‘ओके’ यानी मानक के अनुरूप पाया गया। हालांकि चिकित्सा मंत्री का कहना है कि जिन बच्चों की मौत हुई, उन्होंने दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना किया था।
सरकार की एडवाइजरी
बढ़ते विवाद और आशंकाओं के बीच सरकार ने एडवाइजरी जारी की, जिसमें खास निर्देश दिए गए:
- सभी चिकित्सक दवा लिखते समय तय प्रोटोकॉल का पालन करें।
- बच्चों के इलाज में दवा का प्रिसक्रिप्शन बेहद सावधानी से लिखा जाए।
- मरीज और परिजन बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा का सेवन न करें।
- दवा की बिक्री केवल प्रिसक्रिप्शन के आधार पर हो।
पढ़ें ये खबरें
- शरद पूर्णिमा 2025: अमृत बरसाने वाली रात, खीर का प्रसाद देगा स्वास्थ्य और समृद्धि
- तालाब में शव मिलने से सनसनी: हत्या या आत्महत्या ? शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस
- कलेक्टर हटाओ मांग : पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की रायपुर में घेराबंदी, पुलिस का लगा पहरा
- ‘भैया… टक दे लगी, खट दे ऊपर चल जइबा’, रवि किशन ने अनोखे अंदाज में दी सलाह, जानिए सांसद क्यों कहा ऐसा?
- पीलीभीत सड़क हादसे पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान, घायलों के बेहतर उपचार के दिए निर्देश, 3 यात्रियों की मौत पर जताया शोक