कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के कांचघर इलाके में बीती रात चल समारोह के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा की दोनों ओर से गोलियां दागी गई, कई राउंड फायरिंग के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। मामले का वीडियो भी सामने आया है।

पुलिस ने मामले को शांत कराया

फायरिंग और मारपीट के बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर कुर्सी उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा माहौल गर्म हो गया। तस्वीरों में भी साफ दिखाई दे रहा है कि, किस तरह कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां उछाल रहे है। हंगामा बढ़ता देख तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया। हमले में कई लोग घायल भी हुए है, हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है।

भोपाल गौ मांस तस्करी मामलाः बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुलिस को दी चेतावनी, बोले- गौ हत्या करने

कार्यकर्ताओं ने कमेंट करना शुरू कर दिया

घटना के वक्त कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व बीजेपी विधायक अंचल सोनकर भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दुर्गा पंडाल में पहले से ही बीजेपी के पूर्व विधायक अंचल सोनकर बैठे थे तभी वहां से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया पहुंचे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कमेंट करना शुरू कर दिया और फिर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया, कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट करने के बाद गोलियां दाग दी गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H