Five heroes of Team India’s victory: भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. यह मुकाबला तीन दिन भी पूरा नहीं चला, क्योंकि टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से ऐसा कमाल किया कि मेहमान टीम संभल ही नहीं पाई. टीम इंडिया की जीत में 4 खिलाड़ी हीरो बनकर उभरे.
Five heroes of Team India’s victory: टीम इंडिया से जैसी उम्मीद थी उसने अहमदाबाद टेस्ट में वैसा ही किया. शुभमन गिल कप्तानी ने वेस्टइंडीज टीम पर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग और फिर सटीक बॉलिंग के दम पर मेहमान टीम को पारी और 140 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से शुरू होगा, यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, यहां हम अहमदाबाद में टीम इंडिया के लिए काल का प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो विरोधी टीम पर कहर बनकर टूटे और टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई.
यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल बतौर कप्तान घरेलू सरजमीं पर पहली बार मैदान में उतरे थे. इस जीत में एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने योगदान दिया. मतलब ये कि जिसकी जो जिम्मेदारी थी उस पर वो खिलाड़ी खरा उतरा. अहमदाबाद टेस्ट की जीत में जिन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल किया, उनमें पहला नाम रवींद्र जडेजा, दूसरा ध्रुव जुरेल, तीसरा मोहम्मद सिराज और चौथा नाम केएल राहुल का रहा. तीन खिलाड़ी ने जहां शतक ठोके तो वहीं सिराज ने दोनों पारियों में कहर बरपाती गेंदों से विंडीज के होश उड़ा डाले.
टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो
जडेजा ने शतक ठोका फिर 4 विकेट भी लिए

बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से जलवा दिखाया और फैंस का दिल जीत लिया. पहली पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा. कुल 176 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. दूसरी पारी में गेंद थामते ही 4 विकेट झटके. इस यादगार प्रदर्शन से एक बार फिर जडेजा ने साबित किया कि वे भारत के सबसे भरोसेमंद मैच-विनर क्यों हैं.
ध्रुव जुरेल ने खेली सबसे बड़ी पारी

ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में मौका पाकर ध्रुव जुरेल ने उसे पूरी तरह भुनाया. विकेट के पीछे सटीक ग्लववर्क के साथ उन्होंने बल्ले से 210 गेंदों में 125 रन ठोके. उनकी यह पारी भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. जुरेल ने भविष्य के लिए खुद को एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पेश किया.
सिराज ने 7 विकेट लेकर मचाया धमाल

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से वेस्टइंडीज की बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त कर दिया. पहली पारी में उन्होंने 14 ओवर में 4 विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में 3 और विकेट लेकर कुल 7 विकेट अपने नाम किए. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए. वो टीम इंडिया की जीत का अहम किरदार साबित हुए.
राहुल ने फिर दिखाई क्लास, शतक ठोक जीता सबका दिल

क्लासिक बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी शानदार तकनीक और संयम से भारत के लिए अहम पारी खेली. पहली पारी में जायसवाल और साई सुदर्शन के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने पहली पारी में 197 गेंदों पर 100 रन बनाए और भारत को मजबूत लीड दिलाई. उनकी शांत और क्लासिक पारी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को थका दिया और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया. राहुल के बल्ले से कुल 12 चौके निकले थे.
मैच का हाल, जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से कमाल किया. पहली पारी में भारत ने विंडीज को 162 रनों पर समेट दिया था. फिर पहली पारी में 448 रन बनाकर पारी घोषित की और 288 रनों की लीड ली. तीसरे दिन उसने विंडीज को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए बुलाया और 45.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट करके मैच जीत लिया. भारत ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल की. जडेजा का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 विकेट लेने के साथ ही 104 रनों की यादगार पारी खेली. यह मैच ढाई दिन में खत्म हुआ.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H