कुंदन कुमार/पटना। जिले में शनिवार को हुई मूसलधार बारिश के बाद मीठापुर इलाके में एक गंभीर हादसा सामने आया है। मीठापुर फ्लाईओवर के नीचे स्थित सड़क बारिश के पानी से अचानक धंस गई जिससे दो वाहन सड़क में बने बड़े गड्ढे में फंस गए। इस हादसे से राहगीरों के बीच अफरातफरी मच गई। सड़क का हिस्सा अचानक धंसने से लोगों ने इस की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। बताया जा रहा की इस हादसे में एक कार और एक ऑटो रिक्शा गड्ढे में समा गए। गनीमत रही कि किसी तरह की जानमाल की क्षति की खबर अब तक सामने नहीं आई है।
पुलिस और प्रशासन हरकत में आया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। साथ ही ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मलबा हटाने का काम जारी है।
पुरानी सड़क और जल निकासी प्रणाली बनी मुसीबत
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस इलाके में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है और हर साल बारिश में ऐसी स्थिति बनती है। पुराने और जर्जर सड़कों के कारण यह हादसा और भी गंभीर हो गया। प्रशासन ने फिलहाल सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है। साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं कि सड़क धंसने की मुख्य वजह क्या रही। ट्रैफिक सामान्य होने में अभी कुछ और समय लग सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें