जहानाबाद। जहानाबाद जिले में शनिवार की शाम वज्रपात की कई घटनाओं ने तबाही मचा दी। अलग-अलग इलाकों में गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कई को शकुराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर हालत वालों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
उतरापट्टी गांव में दो की मौत
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही थी। शनिवार की शाम शकुराबाद थाना क्षेत्र के उतरापट्टी गांव में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए ग्रामीण एक पेड़ के नीचे खड़े थे तभी अचानक गिरी आसमानी बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग झुलसकर घायल हो गए।
लाल से बिगहा में महिला की मौत
वज्रपात की दूसरी घटना लाल से बिगहा गांव में हुई, जहां बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। तीसरी घटना में मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे कुछ युवक वज्रपात का शिकार हो गए। इस दौरान तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। मृतकों की पहचान देवंती देवी (लाल से बिगहा), सूरज बिंद और सीताराम बिंद (उतरापट्टी) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रविंद्र बिंद, रवि बिंद, नरेश बिंद, नागमणि देवी, सनी कुमार और श्रवण कुमार सहित कई लोग शामिल हैं। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें