गोविंद पटेल, कुशीनगर। जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। लगातार 20 घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। खेतों से लेकर सड़कों तक, हर जगह बारिश का असर साफ नजर आ रहा है। जनपद में शुक्रवार रात से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे जिले में हाहाकार मचा दिया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से धान और गन्ने की फसलें खेतों में बिछ गई हैं।वही केले की फसल भी पुरी तरह नष्ट हो गया है। किसान अब अपनी मेहनत पर मौसम की मार पड़ता देख परेशान हैं।

जगह-जगह आवागमन बाधित

वहीं, सड़कों पर पेड़ गिरने से जगह-जगह आवागमन बाधित हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कई जगहों पर ट्रैफिक घंटों ठप रहा। कसया, पडरौना और तमकुहीराज मार्ग पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश से बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। कई इलाकों में खंभे गिरने और तार टूटने से आपूर्ति ठप है। ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर अंधेरा छाया रहा। नगर के कई हिस्सों में नालियां उफान पर हैं और घरों में पानी घुस गया है। प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश मुश्किलें बढ़ा रही है।

READ MORE: Bareilly violence: पुलिस को चकमा देकर बरेली पहुंचे SP सांसद नीरज मौर्य, मौलाना तौकीर रजा को बताया BJP का एजेंट

जानें आज कैसा रहेगा मौसम

आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें देवरिया, गोरखपुर, सतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट हैं. वहीं जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी में येलो अलर्ट जारी किया गया है।