उत्तराखंड में आज से 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश में बादल बरसने की संभावना है. 2 दिन भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. गरज के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गाय है. साथ ही हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और पौड़ी में भी अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और हरिद्वार में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इससे पहाड़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 5 से 8 अक्टूबर तक एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावना है. वहीं 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी से भारी बारिश हो सकती है,.

इसे भी पढ़ें : Uttarkashi Earthquake : भूकंप के झटके से कांपी धरती, आधी रात में उड़ी लोगों की नींद, स्यालुका रहा केंद्र

पोस्ट मानसून के बाद उत्तराखंड में बारिश होती है, लेकिन निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिमी विक्षोभ के मिलने से मानसून की पूरी तरह से विदाई नहीं हो पाई है. यही वजह है कि सयम के बाद भी प्रदेश में अब भी बारिश का दौर जारी है.