शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शन लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर छिंदवाड़ा जिले के परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उपचार में बरती गई लापरवाही
दरअसल डॉ. प्रवीण सोनी शिशुओं के उपचार में बरती गई लापरवाही के लिए निलंबित किए गए है। डॉ. प्रवीण सोनी को निलंबन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर में अटैच किया गया है।
कफ सीरप पीने से 11 बच्चों की मौत मामला: दवा कंपनी पर मामला दर्ज, डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार,
किडनी इन्फेक्शन से बच्चों की हुई थी मौत
बता दें कि जिले के परासिया सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी 15 दिन के अवकाश पर थे और और अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। किडनी इन्फेक्शन से जिन 10 बच्चों की मौत हुई है उनमें से 7 बच्चों का इलाज डॉक्टर प्रवीण सोनी के क्लीनिक में हुआ था। सभी को कोल्डरिफ और नेस्ट्रो डीएस दवाइयां दी गई थी। डॉक्टर के क्लीनिक के बाजू में ही उनकी पत्नी “अपना मेडिकल” के नाम से मेडिकल स्टोर चलाती हैं, जहां से दवाइयां बेची गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें