समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के बालसमद जांच चौकी पर तमिलनाडु के समम्यापूरा से डकैती डालकर फरार आरोपियों को सेंधवा और तमिलनाडु पुलिस की सयुंक्त टीम ने करोड़ों रुपए के सोने के साथ किया गिरफ्तार किया है।

व्यापारी से तकरीबन 10 किलो सोना लूटा था

दरअसल तमिलनाडु के समम्यापूरा जिले के एक सोना के व्यापारी के घर डकैती हुई थी। सात आरोपी राजस्थान निवासी थे। आरोपियों ने व्यापारी से तकरीबन 10 किलो सोना लूटा था। तमिलनाडु पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आज दो आरोपी इंदौर के तरफ बस में बैठकर जा रहे थे। निमाड़ रेंज डीआईजी के निर्देश पर नागलवाड़ी थाना, सेंधवा शहर और ग्रामीण थाना पुलिस की संयुक्त टीम बस को रोका और दो आरोपियों को पकड़ लिया।

10 साल की मासूम की गोली लगने से मौत मामलाः पुलिस के हाथ खाली, एक गुप्त समेत 4 टीम जांच

सोना की बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़

आरोपियों के पास से कुल 9 किलो 432 ग्राम सोना व तीन लाख पांच हजार नगदी, एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। लूट के सोने में से कुछ सोना इन्होंने बिस्कुट की शक्ल में भी गला दिया था वह भी पुलिस ने बरामद किया है। जब्त सोना की बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़ है। जानकारी अजय वाघमारे एसडीओपी सेंधवा ने दी।

MP कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शनः सीएम के निर्देश पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलंबित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H