रामपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां कार्बन डाइऑक्साइड गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक और परिचालक की मौके पर ही जान चली गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- दहशत का दूसरा नाम ‘आजम खान’! सपा नेता की रिहाई के बाद खौफ में 100 परिवार, घरों में कैद होने पर मजबूर, जानिए डर के पीछे की पूरी कहानी…

बता दें कि घटना अफजलगढ़-काशीपुर मार्ग पर घटी है. काशीपुर से हरिद्वार की ओर जा रहा कार्बन डाइऑक्साइड गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पलट गया. घटना होता देख लोगों की बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- UP में भी बैन हुई ColdRif Syrup, अब तक 11 बच्चों की हो चुकी है मौत, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर केबिन में फंसे चालक और परिचालक का शव बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान पीपली नायक निवासी चालक सत्यपाल (32) और परिचालक रॉबिन उर्फ भोला (22) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.