Rajasthan News: राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चूरू में 6 साल के अनस की कफ सिरप पीने के बाद मौत हो गई। अनस को खांसी की शिकायत पर परिजन चूरू के सरकारी अस्पताल ले गए थे, जहां उसे कफ सिरप दी गई। हालत बिगड़ने पर उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रेफर किया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कफ सिरप के कारण बच्चे की मौत हुई। अनस के पिता नवाब खान ने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।भरतपुर में भी सिरप से बच्चे की मौत, जांच शुरूवहीं, भरतपुर के मलाह गांव में 2 साल के सम्राट जाटव की कफ सिरप पीने से मौत के मामले में चिकित्सा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार (4 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के नोडल प्रभारी डॉ. रामबाबू जायसवाल, लॉजिस्टिक अधिकारी डॉ. विकास शर्मा, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर और जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ. मनीष चौधरी सहित अन्य चिकित्सक मृतक सम्राट के घर पहुंचे।
परिजनों से पूछताछ, सिरप की जांच
चिकित्सा टीम ने सम्राट के परिजनों से पूछताछ की और सिरप के बारे में जानकारी मांगी। परिजनों ने बताया कि सम्राट 4-5 दिन तक जयपुर में भर्ती रहा था। टीम ने यह भी पूछा कि क्या बच्चे को किसी भोपा को दिखाया गया था, जिसका परिजनों ने खंडन किया। उन्होंने कहा कि बच्चा बीमार होने पर गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाता था और सिरप वही से ली गई थी। परिजनों ने सिरप चिकित्सा टीम को सौंपी, लेकिन टीम ने कहा कि यह सिरप उनके पास नहीं है। परिजनों का दावा है कि सिरप मलाह उप स्वास्थ्य केंद्र से मिली थी, जहां उस दिन तीन बच्चों को टीका भी लगा था।
पढ़ें ये खबरें
- ‘असम पत्ते को भी सोना बनाकर बेचने वाला एकमात्र राज्य’, गुवाहाटी में इन्टरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटीज इन मध्यप्रदेश में बोले CM डॉ. मोहन, उद्योगपतियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित
- गन-प्वाइंट पर 1.5 करोड़ की चांदी की लूट निकली फर्जी: सराफा कारोबारी ने खुद रची थी साजिश, पुलिस की पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
- बिहार में महागठबंधन सीट शेयरिंग का करने जा रहा है ऐलान, सभी दल के नेता चुनावी रणनीति पर तैयार करेंगे प्लान
- CG NEWS: तेज रफ्तार बस बाइक को मारी ठोकर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर
- भाजपा ने शुरू की ‘विकसित बिहार’ की यात्रा, जनता से मांगे विकास के सुझाव