Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गोल गांव निवासी हरज्ञान गुर्जर नामक एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। अतिक्रमण की समस्या से परेशान युवक के इस कदम से प्रशासन में खलबली मच गई और तुरंत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दो साल से नहीं हुई सुनवाई
हरज्ञान गुर्जर ने बताया कि उसके खेत तक जाने वाले आम रास्ते को गांव के कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे उसका खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। वह पिछले दो साल से रास्ता खुलवाने और अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहा है। कई बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बावजूद उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। हताश होकर उसने टंकी पर चढ़ने का कदम उठाया।
पेट्रोल डालकर टंकी की सीढ़ियों पर लेटा
आक्रोशित हरज्ञान ने टंकी पर चढ़कर अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और बेसुध अवस्था में टंकी की सीढ़ियों पर लेट गया। प्रशासन ने लाउडस्पीकर के जरिए उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीमें उसे सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास में जुटी हैं।
भीड़ जमा, परिजन भी मांग में शामिल
घटना की सूचना फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। हरज्ञान के परिजन भी मौके पर पहुंचे और आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और युवक को सुरक्षित उतारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- Odisha News: कटक में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
- ‘असम पत्ते को भी सोना बनाकर बेचने वाला एकमात्र राज्य’, गुवाहाटी में इन्टरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटीज इन मध्यप्रदेश में बोले CM डॉ. मोहन, उद्योगपतियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित
- गन-प्वाइंट पर 1.5 करोड़ की चांदी की लूट निकली फर्जी: सराफा कारोबारी ने खुद रची थी साजिश, पुलिस की पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
- बिहार में महागठबंधन सीट शेयरिंग का करने जा रहा है ऐलान, सभी दल के नेता चुनावी रणनीति पर तैयार करेंगे प्लान
- CG NEWS: तेज रफ्तार बस बाइक को मारी ठोकर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर