Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस के भीतर हड़कंप मचा हुआ है। पश्चिमी राजस्थान में पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी ने पार्टी के भीतर विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं। इसी बीच, मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी और बायतू विधायक हरीश चौधरी ने पहली बार खुलकर नाराजगी जताई और मेवाराम जैन पर तीखा हमला बोला।

बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित हरलाल जाट छात्रावास में आयोजित लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह और अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी सुशीला खोथ के सम्मान कार्यक्रम में संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा किसी भी चरित्रहीन ताकत से कभी समझौता नहीं करूंगा, चाहे इसके लिए मुझे घर ही क्यों न बैठना पड़े। जीवनभर चुनाव लड़े हैं, संघर्ष किया है, लेकिन कभी पीछे नहीं हटा।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी के भीतर जो सवाल उठ रहे हैं, वे मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश हैं। चौधरी ने साफ कहा कि वे इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने साफ कहा कि समझौता नहीं होगा, मुकाबला ही होगा।
हरीश चौधरी ने आगे कहा कि यह लड़ाई केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक, नैतिक और वैचारिक स्तर पर भी लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिद्धांत और संगठन की गरिमा सर्वोपरि है और वह किसी भी परिस्थिति में उसे कमजोर नहीं होने देंगे।
गौरतलब है कि हरीश चौधरी लंबे समय से बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पार्टी में वापसी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कई बार बिना नाम लिए जैन पर निशाना साधा है और अब पहली बार खुले मंच से अपनी नाराजगी जताई है।
पढ़ें ये खबरें
- गोवा नाइट क्लब अग्निकांड पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त किया शोक
- कैमरा देखते ही थम गया बाघिन के साथ घूम रहा शावक, देने लगा पोज! कान्हा नेशनल पार्क का Video देख रोमांचित हो उठेंगे आप
- IND vs SA: कटक में जसप्रीत बुमराह रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय गेंदबाज
- सोलर बूम : योगी सरकार ने रचा इतिहास तीन लाख इंस्टॉलेशन का रिकॉर्ड, गांवों से शहरों तक सोलर रूफटॉप ने बदली उपभोक्ताओं की आर्थिक तस्वीर
- CM नीतीश ने मंगलवार को बुलाई कैबिनेट की बैठक, नौकरी और रोजगार से जुड़े अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

