पटना। राजधानी के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा अंबेडकर दलित-आदिवासी अधिकार संवाद का आयोजन किया गया। इस जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया और दलित-आदिवासी समाज को लेकर बड़ा संदेश दिया।
DALIT की नई परिभाषा पेश की
अपने संबोधन में तेजस्वी ने ‘DALIT’ शब्द को नए अर्थों में परिभाषित करते हुए कहा
D – दृढ़ संकल्प
A – आत्मसम्मान
L – लीडरशिप
I – इंसाफ
T – तरक्की
तेजस्वी ने कहा कि यह सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक आंदोलन की भावना है। उन्होंने कहा कि दलित-आदिवासी समाज का इतिहास शोषण का ही नहीं बल्कि स्वाभिमान और संघर्ष का भी रहा है।
यह सरकार सत्ता के नशे में चूर है
तेजस्वी यादव ने भाजपा-जदयू सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाहर गाड़ियों का चालान काटा जा रहा है, प्रशासन आंदोलन को रोकने की कोशिश में जुटा है। उन्होंने कहा यह सरकार नकलची है। जो तेजस्वी कहता है, वही ये करने लगते हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो हर वर्ग को नौकरी, आर्थिक न्याय और सामाजिक सम्मान देंगे। उन्होंने याद दिलाया कि जब वे उपमुख्यमंत्री थे, तब 5 लाख से अधिक नौकरियां दी थीं।
17 दलित संकल्पों का वादा
तेजस्वी ने सभा में एलान किया कि RJD ने 17 दलित संकल्पों की घोषणा की है, जिन्हें सत्ता में आते ही लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा जब तक दलित और आदिवासी आगे नहीं बढ़ेंगे, बिहार भी नहीं बढ़ेगा।
तेजस्वी को बनाना है मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में आए लोगों ने तेजस्वी के पक्ष में खुलकर समर्थन जताया। लखीसराय से आए दयानंद चौरसिया ने कहा, अबकी बार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है और झूठ बोलने वाली सरकार को सत्ता से हटाना है। कटिहार से आए राजेश कुमार बोले तेजस्वी ने 20 महीने में जितना काम किया नीतीश ने 20 साल में नहीं किया। अबकी बार बिहार में बदलाव तय है।
तेजस्वी का ‘RESPECT मॉडल’
तेजस्वी यादव ने पहले ही अपने ‘RESPECT मॉडल’ के जरिए बिहार के विकास का रोडमैप बताया है
R – रोजगार
E – शिक्षा
S – स्वास्थ्य
P – पलायन मुक्त बिहार
E – समानता
C – अपराध मुक्त
T – तकनीक और पर्यटन
महिलाओं के लिए तेजस्वी की 3 बड़ी घोषणाएं
तेजस्वी ने महिला संवाद में माई बहन मान योजना के तहत हर महिला को हर महीने 2,500 देने की बात कही। इसके अलावा,
विधवा-बुजुर्ग पेंशन को 1,500 प्रतिमाह करने का वादा। छात्राओं को स्कॉलरशिप, फ्री बस/ट्रेन पास और फीस माफी की योजना।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें