प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। अकलघरिया गांव के पास बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।


यह दर्दनाक हादसा रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के अकलघरिया गांव के पास, चिल्फी थाना क्षेत्र में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में कुल 9 लोग सवार थे और यह कोलकाता से मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक से इसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य 7 लोग घायल हो गए।

घायलों को तुरंत डायल 112 की मदद से बोड़ला सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मामले में चिल्फी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर रही है और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें