देहरादून. एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इस कहानी में 3 किरदार हैं. बीवी, पति और जासूस. 7 महीने पहले नए रिश्ते की शुरुआत करने वाले शुभम चौधरी को बीवी के ऑनलाइन ऑर्डर से जान जाने का खतरा गहराया. शुभम की बीवी ने हथोड़ा और कंडोम मंगाया था. ऐसे में शुभम की दिमाग की बत्ती जली और उसने एक जासूस को हायर किया और बीवी की जासूसी कराई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ें- बाप बोल तेरी $#%@…बदमाशों ने बीच रास्ते में रोककर युवक से की अभद्रता, बाल खींचकर पीटने का VIDEO वायरल, UP में गुंडाराज नहीं तो और क्या?
बता दें कि गुरुग्राम के शुभम चौधरी ने 7 महीने पहले ही शादी की थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ महीने बाद ही बीवी के व्यवहार में बदलाव देखा. साथ ही ये चीज भी देखने मिली कि वह फोन पर किसी से बात करती है. इस बीच शुभम की पत्नी ने ऑनलाइन एक हथौड़ा और कंडोम मंगवाया. जिसके बाद शुभम का शक गहराया और उसे लगा कि उसकी पत्नी उसकी हत्या कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- ये बाप है या जल्लाद! युवक ने 1 साल के बेटे का फाड़ा जबड़ा, तड़प-तड़पकर मासूम की मौत, जानिए क्यों चढ़ाई जिगर के टुकड़े की बलि…
फिर क्या था शुभम ने एक जासूसी करने वाली एजेंसी की मदद ली. जासूसी करने वाली एजेंसी को पत्नी की पूरी डिटेल दी और उस पर नजर रखने को कहा. जिसके बाद जासूस ने कुछ ही समय में शुभम को उसके बीवी की लोकेशन शेयर कर मौके पर पहुंचने कहा. जब शुभम जासूसों की बताई जगह पहुंचा तो जासूस ने बताया कि बीवी अपने आशिक के साथ कमरे में है. जिसके बाद शुभम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे में गई. इस दौरान शुभम ने अपनी बीवी को उसके आशिक के साथ रंगरेलियां मनाते पाया. जिसके बाद शुभम ने तत्काल रिश्ता खत्म करने की बात कह डाली. ये बात सुनते ही बीवी ने भी बिना किसी मलाल के कह दिया कि ‘मैं अपने प्रेमी के साथ जा रही हूं!’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें