रायपुर। नगर निगम में सोमवार को विशेष सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी , जिसमें जमकर हंगामा हुआ. इस बैठक को पार्षद दल ने नियम विरूद्ध बताया.  जैसे ही बैठक शुरू हुई, नेता प्रतिपक्ष ने बैठक के औचित्य पर सवाल उठाया. इसके साथ ही एक पार्षद ने यह कहते हुए हंगामा किया की वार्ड में अभी तक ना तो शौचालय की सुविधा है और ना ही निकासी की ठोस व्यवस्था, इसके बावजूद वार्डों को ओडीएफ बनाते हुए हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं . इसी बात पर पार्षद ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया. इसके बाद आयुक्त के ना पहुँचने को लेकर भी सवाल उठाए गए. जिसके बाद लगातार हंगामा बढ़ता गया और आखिर में सभा को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा।

आपको बता दें नगर निगम के 70 वार्डों को ओडीएफ बनाने के लिए रायपुर नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है, जिसके लिए 5 एएम आर्मी भी बनाई गई है, लेकिन इसके काम करने के तरीके को लेकर निगम पार्षदों और अधिकारियों में खींचतान बनी हुई है.