विक्रम मिश्र, गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश पुलिस के 2 सिपाही सचिन और राहुल कुमार को कविनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों पुलिस लाइन में तैनात थे. जिनकी ड्यूटी जेल से हवालात में बंदियों की पेशी में थी. ये दोनों 4 अक्टूबर को डासना जेल पहुंचे और वहां पर 6 बंदियों में से केवल 1 बंदी बिजेंद्र को नोएडा पेशी पर ले जाने पर अड़ गए.

जेल अधीक्षक को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जांच कराई तो पता चला कि दोनों सिपाही निजी गाड़ी से बंदी को लेने पहुंचे थे और उस दिन गौतमबुद्धनगर पेशी के लिए उनकी कोई रवानगी पुलिस लाइन के रिकॉर्ड्स में थी ही नहीं.

इसे भी पढ़ें : UP पुलिस से चालाकी! खेत में गया आरोपी चकमा देकर हुआ फरार, पुलिस ने घेरा तो की फायरिंग, बाल-बाल बचे SP अनुज चौधरी, जवाबी कार्रवाई में मारा गया नरेश पंडित

पुलिस के बड़े अफसरों को इसकी जानकारी दी गई तब जाकर रिजर्व इंस्पेक्टर पुलिस लाइन ने कविनगर थाने में दोनों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करवाई. जिसमें आरोप है कि दोनों सिपाहियो ने वंश नाम के बंदी को भगाने की साजिश रची थी.