Rajasthan News: कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक बार फिर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक (सीनियर ऑब्जर्वर) नियुक्त किया है। उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता रंजन चौधरी भी एआईसीसी के सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। यह टीम बिहार में चुनावी रणनीति, उम्मीदवार चयन और प्रचार अभियान के समन्वय की जिम्मेदारी संभालेगी।

राजस्थान के नेताओं को भी मिली जिम्मेदारी
राजस्थान से कई नेताओं को भी जिला स्तर पर जिम्मेदारियां दी गई हैं। इनमें हरीश चौधरी, अशोक चांदना, रामलाल जाट, रफीक खान, अभिमन्यु पूनिया, करण सिंह उचियारड़ा और अनिल चोपड़ा शामिल हैं। पार्टी संगठन ने इन नेताओं को जिला पर्यवेक्षक बनाते हुए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और चुनावी प्रबंधन को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
गहलोत बोले, पार्टी का आदेश ही सर्वोपरि है
जिम्मेदारी मिलने के बाद अशोक गहलोत ने कहा, पार्टी जो आदेश देती है, वही हमारा धर्म और कर्तव्य होता है। हमने आपस में बातचीत शुरू कर दी है, और जल्द ही बैठकें और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रणनीति पर काम शुरू होगा।
चुनाव चुनौती है, माहौल चिंताजनक
गहलोत ने कहा कि मौजूदा हालात में चुनाव एक बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने कहा, देश का माहौल चिंताजनक है। वोट चोरी के आरोप लग रहे हैं, 65 लाख वोटों को लेकर कहा गया कि बाहर के लोग आ गए थे। लेकिन चुनाव आयोग यह नहीं बता पा रहा कि आखिर कौन से विदेशी थे।
पढ़ें ये खबरें
- Share Market Today : पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरियाली, Sensex ने 613 अंकों की मारी छलांग, Nifty में भी 180 अंकों की तेजी
- MP कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा पहुंचे PCC चीफ जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा, दवा कंपनी पर कार्रवाई और मृतकों के परिजन को 1 करोड़ मुआवजे की मांग की
- बिलासपुर एयरपोर्ट का होगा विस्तारीकरण, CM साय और केंद्रीय राज्य मंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की विस्तृत चर्चा, परिसर में इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने को लेकर भी हुई बातचीत …
- क्या करना चाहती है सरकार? हरीश रावत ने शिक्षकों की पदोन्नति रोकने पर उठाया सवाल, बोले- रोकने का औचित्य मेरे समझ में नहीं आता
- नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की एक और सफलता: 2 महिला समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीनों पर एक-एक लाख रुपए का था ईनाम…