Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर लंबे समय से प्रतीक्षित उपचुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच रहने की संभावना है। आयोग ने 1 अक्टूबर 2025 को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी, जिसमें 1,136 नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। राजनीतिक दलों ने भी चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं।
चुनाव आयोग ने यह कार्यक्रम आज बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ किया। बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा—पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर। साथ ही, देश की 8 अन्य विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होंगे, जिनके नतीजे भी 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
अंता विधानसभा सीट 1 मई 2025 से खाली है। यहां के बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। कंवरलाल मीणा पर 2005 में उपसरपंच चुनाव के दौरान SDM पर पिस्तौल तानने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप था। इस मामले में उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट में उनकी अपील खारिज होने के बाद उन्होंने मनोहर थाना कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई।
हालांकि, कंवरलाल मीणा ने राज्यपाल से सजा माफी के लिए दया याचिका भी दायर की थी। यदि माफी मिलती, तो उनकी विधायकी बहाल हो सकती थी, लेकिन इसमें कई कानूनी अड़चनें थीं। अब चुनाव आयोग ने उपचुनाव का ऐलान कर दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘कई किसानों की जान चली गयी लेकिन…’, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनके राज में फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे
- अबूझमाड़ एनकाउंटर : मुठभेड़ में नहीं पुलिस कस्टडी में पिता की मौत का आरोप, बेटे की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार से मांगा गया जवाब
- Amazon से मंगाया हथौड़ा-कंडोम… प्रेमी के साथ मिलकर पति के मर्डर का था प्लान ; लेकिन पासा पड़ा उल्टा, पकड़े जाने पर बोली- ‘मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी..’
- हमीदिया कॉलेज के पीछे का हिस्सा हुआ धराशायी, सैकड़ों साल पुराना है कंस्ट्रक्शन, जिम्मेदार बेसुध
- पठानमाजरा की जमानत पर आज आ सकता है फैसला, जबर-जनाह मामले में फरार AAP विधायक