Rajasthan News: डीडवाना। राजस्थान के डीडवाना जिले के परबतसर उपखंड में पनेर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सांड निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया। इस अनोखे नजारे ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी और लोग हैरान रह गए कि आखिर यह सांड इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंच गया।

छत पर सांड देखकर मचा हंगामा
सांड छत पर इधर-उधर घूमता और बार-बार नीचे झांकता दिखाई दिया। यह देखकर कुछ ग्रामीणों ने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि अन्य ने परबतसर के गौ रक्षा दल को सूचना दी।
दो घंटे का रोमांचक बचाव अभियान
सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और सांड को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश शुरू की। छत की ऊंचाई और सांड के भारी वजन को देखते हुए उन्होंने क्रेन मंगवाई। करीब दो घंटे तक चले इस रोमांचक बचाव अभियान में दल ने पूरी सावधानी बरती। सांड को रस्सियों से बांधकर क्रेन की मदद से धीरे-धीरे जमीन पर उतारा गया।
कैसे चढ़ा सांड ऊपर?
सांड के सुरक्षित नीचे पहुंचते ही सभी ने राहत की सांस ली। गौ रक्षा दल का अनुमान है कि सांड किसी खुली सीढ़ी या ढलान के सहारे छत पर चढ़ गया होगा, लेकिन वापस उतरने का रास्ता न मिलने के कारण वह वहां फंस गया। इस अनोखे घटनाक्रम की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है।
- उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की प्रयोगशाला तकनीशियन पदस्थापना सूची, देखें चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट…
- ये मोबाइल चोर है… चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, फिर…
- शादीशुदा गर्लफ्रेंड की सेक्स के बाद हत्या, लाश के ऊपर घंटों सोता रहा कातिल, पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को लेकर सनसनीखेज खुलासा
- ‘कुछ लोगों के हाथ में जाकर तो जूता भी…’, अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा और उसके संगी-साथी अपनी सत्ता के अंतिम दौर में
- CG Crime News: कोतवालीन की 2 दिन पुरानी लाश घर में मिली, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस