लखनऊ। राजधानी लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा में हुई महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतका के BA के छात्र बेटे निखिल यादव को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि निखिल यादव को ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग की लत थी। इसी लत के चलते वह भारी कर्ज में डूब गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी ही मां की हत्या कर दी।
पैसे देने से मना करने पर मां का मर्डर
निखिल ने ऑनलाइन गेमिंग में 50 लाख रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन किया था। रकम चुकाने के लिए उसने कई ऐप्स से लोन लिया था। मां से पैसे मांगने पर जब उसने देने से इंकार किया, तो गुस्से में निखिल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
READ MORE: अलीगढ़ हत्याकांड: महामंडलेश्वर पूजा शकुन गिरि अखाड़े से निष्कासित, प्यार से शुरू हुई थी ब्लैकमैलिंग की कहानी
गैस सिलेंडर से किया था हमला
कातिल ने पेचकस और गैस सिलेंडर से मां पर हमला किया था। वारदात के बाद आरोपी ने घर से जेवर भी गायब कर दिए ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पेचकस, सिलेंडर और चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में निखिल ने अपने अपराध को कबूल किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें